लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- ढखेरवा, संवाददाता। पढुआ पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई में अन्तरप्रदेशीय मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश किया गया। गैंग के पास से 49 मंहगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। सीओ निघासन महम शर्मा ने पढुआ थाने में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी झारखंड राज्य के रहने वाले हैं। जिले की विभिन्न बाजारों और कस्बों में भीड़भाड़ वाली जगहों से मंहगे मोबाइल फोन की चोरी करते थे। चोरी किये हुए मोबाइल अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेंच देते थे। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी नाबालिग हैं। गौतम महतो निवासी बाबूपुर थाना तीनपहाड़ जिला साहिबगंज झारखंड इस गिरोह का सरगना है। ये अपने साथियों धर्मेंद्र कुमार, शिवसागर और जय कुमार सभी ...