मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर-मैट्रिक कॉपी जांच को लेकर जिले में कुल 14 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। इन मूल्यांकन केन्द्रों के 200 गज में धारा 144 लागू रहेगी। एसडीओ ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। 27 फरवरी से इंटर की कॉपी जांच होनी है, जो 8 मार्च तक चलेगी। इंटर के लिए चैपमैन, डीएन हाईस्कूल, जिला स्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल, राधा देवी स्कूल और आरडीएस कॉलेज में केन्द्र बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...