मधुबनी, जनवरी 21 -- झंझारपुर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में आगामी 14 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ न्यायाधीश के चेंबर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव आनंद राज भी उपस्थित थे।बैठक को संबोधित करते हुए एडीजे प्रथम ने राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से अपील की कि वे ऋण वसूली मामलों में अधिकतम रियायत दें, ताकि लंबित मामलों का त्वरित निपटारा हो सके और ऋणियों को भी राहत मिले...