वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी। लंका पुलिस ने मंगलवार रात डाफी के पास से डीसीएम में लदे 14 गोवंश बरामद किया। साथ ही दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। लंका थाने में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बुधवार को जानकारी दी। बताया कि इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और नगवां चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने टीम के साथ पकड़ा। पकड़े गए तस्करों में गाजियाबाद के आरके पुरम कॉलोनी निवासी अशोक गुप्ता और बिहार के कैमूर के चांद थाना क्षेत्र के नवडीहा खुर्द निवासी प्रभु यादव हैं। अशोक मूल रूप से प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के चकजीवन डीह का निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...