मऊ, सितम्बर 9 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे एवं कोतवाल कमलकांत वर्मा के निर्देशन में सोमवार को मनचलों के विरुद्ध अभियान चलाया। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से एंटी रोमियो टीम ने अभियान के तहत विद्यालय तथा कॉलेज के आस-पास अनावश्यक रूप से घूम रहे 14 मनचलों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों का सीज कर दिया। इस मौके पर उप निरीक्षक सरफराज खान, अरविंद कुमार यादव, कांस्टेबल सतीश आदि पुलिसकर्मी का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...