पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में शुक्रवार को मेदिनीनगर के कचहरी चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में यातायात के नियमों के उल्लंघन मामले में 13 बाइक जब्त किया गया। गुरुवार की रात में भी छहमुहान के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के दौरान एक बाइक और एक टेंपो को जब्त किया गया है। संबंधित चालक शराब पीकर वाहन चला रहे थे। जब्त वाहनों को थाना परिसर में पार्क कर चालान काटकर डीटीओ कार्यालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...