बुलंदशहर, जनवरी 31 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब 14 फरवरी को सरकारी शहनाईं बजना तय हो गई हैं। इसमें 610 जोड़े एक साथ एक ही पंडाल में सात फेरे लेंगे। विभाग ने भी इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जल्द ही आयोजन के लिए जगह भी चिन्हित कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में अब तक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से जुड़ी तमाम बेटियों के हाथ पीले हो चुके हैं। प्रत्येक वर्ष सरकार की तरफ से कराया जाने वाला यह आयोजन गरीब परिवार के लिए बड़ी उम्मीद बन चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को शहरी क्षेत्र से 257 और ग्रामीण क्षेत्र से 1280 जोड़ों के विवाह कराने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग तेजी से लक्ष्य को पूरा करने में जुटा हुआ है। 14 फरवरी को होने वाले इस आयोजन में प्रत्येक जोड़े पर योजन...