महाराजगंज, दिसम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा वार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की संशोधित तिथियां घोषित कर दिया है। अब 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा किए जा सकेंगे। 16 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल जारी किया जाएगा। इसके बाद दावे व आपत्तियां लेकर निस्तारित की जाएगी। 14 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार एसआईआर में बूथ स्तर पर गणना प्रपत्र, दावे-आपत्तियां व सत्यापन की पूरी कार्ययोजना तय कर दी गई है। ड्राफ्ट रोल आउट होने के बाद उसी दिन 16 दिसंबर से आगामी 15 जनवरी तक मतदाता दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। 16 दिसंबर से ही नोटिस चरण शुरू होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कि...