भागलपुर, अप्रैल 20 -- मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के 14 पंचायतों के एससी/एसटी टोलों में विशेष शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 प्रकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी लगाए गए 22 स्टॉलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा लाभुकों को दिया गया। साथ ही सभी योजनाओं से संबंधित आवेदन बड़ी संख्या में प्राप्त हुए। इनमें से ज्यादातर का निष्पादन मौके पर कर दिया गया। सुदूरवर्ती दियारा मोहनपुर मधुबन में एलईओ ब्रज मोहन तांती द्वारा 16 योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर आवेदन भी लिए गए। राजगांव पंचायत में मुखिया संतोषी मुर्मू की मौजूदगी में सभी 22 योजनाओं की जानकारी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा देकर आवेदन प्राप्त किए गए। रिफातपुर में एमओ श्याम सुंदर और बीसीओ आशीष कुमार ने आवेदन प्राप्त कि...