लखीसराय, मई 14 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के 14 पंचायतों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति टोलों में आज डॉ. अंबेडकर समग्र विकास कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को विकास शिविर लगाया गया है। कबादपुर, किरणपुर, खाबा राजपुर, मदनपुर, अलीनगर, मोहम्मदपुर, रामपुर, सलेमपुर पूर्वी, ताजपुर, लोशघानी, श्रीकिशुन, टोरलपुर और उरैन के महादलित टोलों में यह शिविर है। रामपुर, लोशघानी, श्रीकिशुन, टोरलपुर और उरैन में डाटा आपरेटर का नाम सूची में नहीं दिया गया है। एक दो ऐसे भी डाटा ऑपरेटर हैं जो स्वास्थ्य केन्द्रों में भी कार्यरत हैं। यह सूची सीएचसी के द्वारा निकाली गई है, जिसमें फैसीलेटर व आशा कार्यकर्ता तथा आयोजन स्थल का नाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...