रुडकी, नवम्बर 13 -- बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में गुरुवार को संचालकों के चुनाव को लेकर समिति में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्रों की बिक्री की। निर्धारित समय तक 12 नामांकन पत्र जमा किए गए। किसान सेवा सहकारी समिति के निर्वाचन चुनाव अधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि समिति में संचालकों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। नामांकन बिक्री का समय सुबह 10 बजे से लेकर तीन बजे तक तय किया गया था। समिति में संचालक पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र खरीदे। इनमें से निर्धारित समय तीन बजे तक 12 नामांकन पत्र जमा किए गए। बताया कि अब 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच करने के बाद नामांकन पत्रों पर आपत्ति भी ली जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्रों क...