बक्सर, दिसम्बर 2 -- फोटो- बक्सर, हिप्र। सदर प्रखंड परिसर स्थित पीएचसी कार्यालय में मंगलवार को मिशन परिवार विकास अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का प्रखंड स्तरीय समन्वय और पल्स पोलियो अभियान का बीएलटीएफ बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ साधुशरण पाण्डेय ने किया। बता दें कि आगामी 12 दिसंबर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम चलेगा। वहीं 14 से 18 दिसंबर तक जिलेभर में पल्स पोलियो अभियान भी चलाया जाएगा। इसी को लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही उक्त कार्य के लिए आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विंध्याचल सिंह, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर, बीएमसी यूनिसेफ़, महिला पर्यावेक्षिका व अन्य उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...