गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले में एक बार फिर से पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है। इस बार 14 दिसंबर को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। हालांकि पिछले कई वर्ष से देश में पोलियो का कोई केस नहीं मिला है। विभाग के पास फिलहाल 3.92 लाख डोज पोलियो वैक्सीन उपलब्ध है। जबकि मेरठ से बुधवार तक 3.57 लाख डोज और आने की उम्मीद है। इस बार 7.50 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तरीय योजना बना ली गई है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...