प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित 'वोट चोर-गद्दी छोड़' रैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की। शहर अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय जवाहर स्क्वायर में रविवार दोपहर हुई बैठक में बताया गया कि वोट चोरी के विरुद्ध देश भर से लाखों लोगों के हस्ताक्षर अभियान के दस्तावेज सौंपे जाएंगे। रैली में शहर के सभी 100 वार्डों, ब्लॉकों के अलावा शहर पदाधिकारी तथा फ्रंटल संगठनों के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, तस्लीमुद्दीन, अनूप त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, मानस शुक्ला, अरशद अली, सुष्मिता यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...