मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- क्रांति सेना/ शिवसेना का 14 दिनों से चल रहा कांवड़ सेवा शिविर का बुधवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, शिवसेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा, शिवसेना के राज्य महासचिव संजीव शंकर, समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू, मास्टर विजय सिंह ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पिछले 32 वर्षों से चल रही कांवड़ शिविर की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इतने लंबे समय से कांवड़ शिविर का चलना बहुत हिम्मत की बात है । उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षित इस कांवड़ मेले में सजग रहा वहीं क्रांति सेना/शिवसेना का कांवड़ शिविर सर्वप्रथम प्रारंभ होकर सबसे बाद में समापन हुआ। शिविर को सफल बनाने में शरद कपू...