फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। 14 दिन से लापता व्यक्ति का शव गुरुवार दोपहर का एनआईटी-तीन कल्याणपुरी बस्ती में नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने पहचान करने के बाद बीके अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा। एनआईटी-तीन कल्याणपुरी बस्ती निवासी 56 वर्षीय चरण सिंह 28 नवंबर को अपने घर से रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। वहां जाने के बाद वह घर नहीं लौटे थे। इसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत एनआईटी-तीन पुलिस चौकी में दे दी थी। एसजीएम नगर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस और परिजन तभी से उपरोक्त व्यक्ति की तलाश में जुटे हुए थे। गुरुवार दोपहर को एनआईटी-तीन पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि कल्याणपुरी...