लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बिजली विभाग की लापरवाही से सरोजिनीनगर के गहरु गांव के किसान परेशान हैं। गांव का ट्रांसफार्मर 14 दिन से खराब है। जिसके चलते इलाके के 11 ट्यूबवेल बंद हैं। सिंचाई न होने से इलाके के सैकड़ों बीघा में धान की फसल सूखने की कगार पर है | सरोजिनीनगर के गहरु उपकेंद्र से गहरु गांव में बिजली आपूर्ति की जाती है। इसी से इलाके के खेतों की सिंचाई के लिए लगे 11 ट्यूबवलों के लिए लगे ट्रांसफार्मर में भी बिजली आपूर्ति की जाती है। बीती 26 सितंबर को ट्रांसफार्मर अचानक से खराब गया। किसानों ने विभाग में तुरंत शिकायत दर्ज कराई। ट्रांसफार्मर चार दिन बाद एक अक्तूबर को विभाग उतार ले गया। उसके बाद अब तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। 14 दिन बीत गए किसानों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही है। ट्रांसफार्मर से इलाके के शं...