सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। नशीले कफ सिरप कारोबार के गिरफ्तार मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को बुधवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित कार्यालय में वार्ता केदौरान बताया कि नशीले कफ सिरप कारोबार के मास्टरमाइंड ड्रग माफिया शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को रविवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को उसे सोनभद्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसपी श्री वर्मा ने बताया कि नशीले कफ सिरप कारोबार का वित्तीय लेन देन का कार्य करने वाले चार्टर्ड अकाउटेंट विष्णु अग्रवाल से भी इस मामले में पूछताछ किया जाएगा। बताया कि पूरे कारोबार का संचालन...