बांका, मई 11 -- बौंसी। निज संवाददाता बिहार का दूसरा रोपवे जो पिछले 14 दिनों से तकनीकी खराबी की वजह से बंद था वह सैलानियों के लिए शनिवार से आरंभ कर दिया गया। रोपवे के चालू होते ही सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंदार पर्वत स्थित रोपवे के प्लेटफार्म में तीर्थयात्री एवं आम सैलानी पहुंचकर लाईन लगाकर टिकट कटाने लगे और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। सुबह 9 बजे से मंदार रोपवे आरंभ हुआ। प्रबंधक मुकेश कुमार एवं सुरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में रोपवे को चालू किया गया जिसमें बांका, भागलपुर गोड्डा सहित सहित अन्य जिलों से तीर्थयात्रियों ने रोपवे का सफर किया। जानकारी हो कि रोपवे के ड्राइव में खराबी की वजह से रोपवे का परिचालन बंद कर दिया गया था। मशीन में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद सुरक्षा अधिकारियों की निगरानी में रोपवे आरंभ कर दिया गया। हा...