जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश पर ट्रेनों और स्टेशन पर शुरू विशेष जांच अभियान के दौरान 309 बिना टिकट यात्री धाराए। जिनसे टिकट निरीक्षक और आरपीएफ जवानों की टीम ने खड़गपुर में 1 लाख 92 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भी विशेष टिकट जांच अभियान शुरू है दिन बदलकर चलता है। इस दौरान रेल प्रावधान उल्लंघन (महिला और दिव्यांग बोगी पर चढ़ने, कोच की गेट पर बैठकर यात्रा करने और लाइन पार करने) के आरोप में जुर्माना वसूला जाता है। मालूम हो कि टाटानगर आरपीएफ के जवान भी अभियान चलाकर रेलवे प्रावधान उल्लंघन के आरोपियों को पकड़कर अदालत में पेश करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...