संतकबीरनगर, मई 9 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नेटवर्क कंपनी के एक टेक्निशियन पर 14 टॉवरों का 12 सौ लीटर डीजल बेच कर भाग जाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया। आडेम टॉवर जेन विनीत खंड लखनऊ के ओएसडी हरिश्चंद्र दूबे पुत्र शोभनाथ दूबे का आरोप है कि एटीसी टेलीकाम कंपनी अपना नेटवर्क संचालन के लिए जिले में टेक्निशियन रखे हुए है। आरोप है कि टेक्निशियन मनमोहन यादव निवासी मोहल्ला पकड़ी पोटरिया जिला जौनपुर जो संतकबीरनगर के 14 टॉवरों का देखरेख व संचाजन करता था। आरोप है कि आठ अप्रैल को बिना सूचना के टॉवरों में ताला बंद करके करीब 1200 लीटर डीजल बेच दिया। करीब एक लाख रुपये का डीजल व दो टॉवरों की बैट्री बैक पुरानी 48 सेल लेकर भाग गया। जिससे पूरे क्षेत्र का नेटवर्क बंद हो गया और कंपनी का बहुत नुकसान हुआ। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने...