आगरा, जून 13 -- पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवती 14 जून से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाता है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन की हार्डकापी 14 जुलाई तक आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...