बांका, दिसम्बर 5 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में दो महीने से जारी शहनाईयों की गंूज अब कुछ दिनों के लिए थम जाएगी। यहां 18 नवंब से शुरू हुए लग्न सीजन ने आभूषण, मिठाई, दूध-दही, कपडा, फूल, टेंट, कैटरिंग और ट्रांसपोर्ट से जुडे कारोबारियों को अच्छी कमाई हुई। हजारों परिवारों के घरों में खुशियों की रौनक और बाजारों में चहल-पहल देखते ही बन रही थी। लेकिन 16 दिसंबर से खरमास शुरू होते ही यह रौनक ठहर जाएगी। विवाह-संस्कार सहित सभी शुभ कार्य 14 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान बैंड-बाजा, बारात, पंडाल और जश्न का माहौल थम जाएगा। 11 दिसंबर से शुक्रास्त, 16 दिसंबर से शुरू हो रहे खरमास मांगलिक कार्यों पर पूर्ण विराम लगा देगा। यह अवधि 14 जनवरी तक चलेगी। जबकि शुक्रास्त का प्रभाव 31 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद फरवरी से शुभ मुहूर्त दोबारा शुरू होंगे। जबकि शु...