कौशाम्बी, जुलाई 30 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद। चायल तहसील के गुंगवा की बाग स्थित रामनाथ सिंह महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 14 मेधावी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीकृष्ण पटेल ने छात्र-छात्राओं को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी। अध्यक्षता प्रदीप कुमार मौर्या ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...