हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने को तैयार नहीं है। मंगलवार को स्पेशल ट्रेन भी 14 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट, मुरादाबाद डिब्रुगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही मेमू दो घंटे 20 मिनट, लखनऊ जंक्शन से मेरठ को जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस दो घंटे, बुलंदशहर से चलकर तिलकब्रिज को जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन एक घंटा देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। उधर जोगबानी से आनंद विहार टर्मिनल को जा रही त्योहार स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 14 घंटे,सीतामगढ़ी जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जा रही त्यो...