सुल्तानपुर, अप्रैल 28 -- कूरेभार फीडर के दो दर्जन से अधिक गांव अब भी अंधेरे में। गोसाईगंज, सुल्तानपुर शनिवार रात आई तेज आंधी ने भटमई उपकेंद्र की बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। आंधी के चलते उपकेंद्र से जुड़े सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। करीब चौदह घंटे के प्रयासों के बाद रविवार शाम को चार फीडरों की आपूर्ति बहाल कर दी गई, जबकि कूरेभार फीडर अब भी पूरी तरह ठप रहा। शनिवार रात लगभग तीन बजे तेज आंधी के कारण 33 हजार और 11 हजार वोल्टेज की लाइन में कई स्थानों पर खराबी आ गई। साथ ही दर्जनभर बिजली के पोल और तार भी टूट गए, जिससे कटका, कूरेभार, गोसाईगंज, बरेहता और जयसिंहपुर फीडरों से जुड़ी आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत विभाग की टीम ने दिनभर मशक्कत कर रविवार शाम पांच बजे तक कटका, गोसाईगंज, बरेहता और जयसिंहपुर फीडरों की आपूर्ति...