उन्नाव, नवम्बर 30 -- ॉउन्नाव। साफ्टवेयर अपग्रेड होने से बिजली काउंटर 14 घंटे के लिए बंद रहेंगे। यह कार्य शनिवार रात दस बजे से शुरू होगा जो रविवार दोपहर 12 बजे तक पूरा होगा। इस दौरान न बिल जमा हो पाएंगे और ना ही नए कनेक्शन जारी हो सकेंगे। अधीक्षण अभियंता योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिलिंग साफ्टवेयर को अपग्रेड करने का काम किया जाना है। इसके चलते 14 घंटे तक बिलिंग प्रणाली, ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल एवं यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप पर उपलब्ध सभी ऑनलाइन सेवाएं जैसे बिल भुगतान, स्मार्ट मीटर रिचार्ज, बिल जनरेट, भार वृद्धि बाधित रहेंगी। बताया कि माह का अंतिम दिन होने के चलते रविवार को काउंटर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुलेंगे। यही नहीं रविवार को विभागीय कार्यालय भी खुले रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...