चंदौली, दिसम्बर 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे असर दिखना शुरू हो गया है। इसका असर सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनों पर दिख रहा है। इस दौरान स्पेशल ट्रेनें 12 घंटा तक लेट रही। ट्रेनों के काफी विलम्ब से चलने के कारण यात्री परेशान दिखे। वहीं यात्री हाल सहित कई जगहों पर ठिठुरते रहे। इस दौरान डाउन की विलंबित ट्रेनों में दानापुर स्पेशल 12 घंटा, राजगिर स्पेशल 100 घंटा, आनंद बिहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस 2 घंटा, इंदौर पटना 3 घंटा विलंबित रहीं। इसके अलावा आप की विभूति एक्सप्रेस 4 घंटा, दरभंगा मैसूर स्पेशल 14 घंटा,कालका मेल 3 घंटा, पंजाब मेल 2 घंटा,दून एक्सप्रेस ढाई घंटा,कालका मेल 3 घंटा विलंब से रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...