गंगापार, अक्टूबर 9 -- शासन द्वारा छुट्टा मवेशियों को शरण एवं सुरक्षा देने के लिए गोशालाओं की स्थापना की गई है। इसके बावजूद बारा क्षेत्र की गोशालाओं में कुपोषित मवेशियों के लिए अलग से न तो पोषाहार की ब्यवस्था है न ही चिकित्सा विभाग द्वारा कोई प्रयास किया जा रहा है। बारा तहसील के विकास खंड शंकरगढ़ में एक पशु धन विकास अधिकारी को चौदह गोशालाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि विकास खंड जसरा में दो डाक्टर पांच गोशालाओं की देखभाल कर रहे हैं। गुरुवार को ग्राम पंचायत पांडर की गोशाला में लगभग 325 मवेशी मौजूद रहे। इनमें से अधिकांश मवेशी टीन शेड से बाहर गंदगी में बंधे थे। यद्यपि कर्मचारियों ने बताया कि टीन शेड में सफाई की जा रही थी।इसी कारण इनको बाहर रखा गया है।इसी प्रकार धरा गांव की गोशाला में लगभग 45 मवेशी थे बताया गया कि कुछ मवेशियों को चरने के लिए...