अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- 14 क्विंटल अवैध पटाखे जब्त, दो लोग गिरफ्तार टप्पल, संवाददाता। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना टप्पल पुलिस ने कस्बे की घनी आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से भंडारित लगभग 14 क्विंटल अवैध आतिशबाजी (पटाखे) बरामद की है। बरामद पटाखों की अनुमानित कीमत Rs.10 लाख है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ के आदेश पर, रविवार को मुखबिर की सूचना पर टप्पल पुलिस टीम जेवर रोड, निकट तुलसी पैलेस, ग्राम हामिदपुर मार्ग स्थित एक दुकान पर पहुंची। तलाशी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे पाए गए। पुलिस ने इस संबंध में दो अभियुक्तों नितिन जैन (उम्र करीब 39 वर्ष) और नितेश जैन (उम्र करीब 41 वर्ष), दोनों निवासी मौ. वैश्य खटीक, मैन बाजार जेवर, जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ...