गाजीपुर, जुलाई 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में शुक्रवार को जूनियर वर्ग बालिकाओं की खो-खो एवं जूनियर बालकों की वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और जिला महामंत्री प्रवीण सिंह एवं विपिन बिहारी राय रहे। सेमी फाइनल में विजेता टीमों का फाइनल मैच 14 जुलाई को होगा। क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में कुल 12 टीम एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। खो-खो प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाईनल मैच स्टेडियम ए बनाम स्टेडियम बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम बी 53 अंको से विजयी रहा, दूसरा क्वाटर फाईनल मैच रामदूत पब्लिक स्कूल बनाम कम्पोजिट विद्यालय रामपुर माझा के मध्य खेला गया, जिसमें कम्पोजिट विद्यालय ...