मैनपुरी, नवम्बर 8 -- भोगांव। सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रस्तावित पदयात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा कैंप कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश उनकी जयंती को बड़े उत्साह के साथ मना रहा है। उन्होंने कहा कि पटेल ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और उनके विचार आज भी प्रेरणादायी हैं। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने बताया कि पदयात्रा 14 नवंबर को बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कुरावली रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह पार्क पहुंचेगी, जहां सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। बैठक में पदयात्रा की जिम्मेदारियां कार्य...