पटना, नवम्बर 12 -- जनसुराज ने विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल को नकार दिया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने कहा कि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। इससे पहले भी कई बार ये गलत साबित होते रहे हैं। ऐसे में 14 नवंबर को अप्रत्याशित परिणाम आएगा और विरोधी मूर्छित हो जाएंगे। बिहार में इस बार मतदाताओं का रुझान स्पष्ट तौर पर बदलाव के लिए है। यह कोई नहीं चाहता कि बदलाव हो और तेजस्वी यादव की सरकार बनकर पुरानी व्यवस्था आ जाए। तेजस्वी यादव की तो नेता के तौर पर विश्वसनीयता ही खत्म हो गई है। बाहर से आए प्रवासियों ने नीतीश सरकार को हटाने के लिए और नई व्यवस्था बनाने के लिए खुद भी मतदान किया है और अपने परिजनों से भी कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...