कानपुर, मार्च 10 -- कानपुर। होली पर बाजार में बिक रही मिलावटी खाद्य सामग्री को रोकने के लिए फूड विभाग की टीम निरंतर छापेमारी कर रही है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर फूड विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी की। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया, रेलबाजार के पास खोवा की गाड़ी मिली। इसमें 14 कुंतल मिलावटी खोवा जब्त किया गया, इसमें फैट कम मिला। इससे किसी तरह का पाउडर की मिलावट होना तय है। इस खोवा को भरथना इटावा से कानपुर मंडी लाया जा रहा था। खराब रखरखाव, बदबूदार और मानकों से कम गुणवत्ता के कारण इस खोवा को जब्त किया गया। होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत छह टीमें बनाई गई हैं। पकड़े गए खोवा के आठ सैम्पल जांच के लिए लैब भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...