बगहा, जनवरी 10 -- गौनाहा। गौनाहा पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात करीब 10 बजे पंडई पुल के पास छापेमारी कर 14 किलो गांजा के साथ बाइक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्करों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी में शामिल एसआई उमेश पासवान, एएसआई आलोक कुमार, सिपाही छोटेलाल प्रसाद यादव एवं रामचंद्र उरांव आदि ने गांजा तस्करी में मानपुर थाना के जिगना गांव निवासी राजू उरांव, नम्मी मांझी एवं नगीना दास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बाइक भी जब्त की है। उक्त बाइक नम्मी मांझी के नाम से पंजीकृत बताई जा रही है। गांजा से संबंधित जांच गौनाहा बीडीओ ऋषभदेव कुमार की उपस्थिति में थाने में किया गया। जब्त गांजे का वजन 14 किलो पाया गया। इस दौरान मानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार भी मौजूद ...