रामपुर, मई 25 -- नगर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। चौदह करोड़ रुपए खर्च कर तीन ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण किया जाएगा। इनके लिए वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नगर में पेयजल समस्या को देखते हुए इस पर काम किया जाएगा। तीन ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। इन पर चौदह करोड़ रुपए खर्च होंगे। एक ओवरहेड टैंक भीतरगांव, एक पुरानी तहसील प्रांगण में बनेगा। तीसरे के लिए जगह तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...