गोंडा, अप्रैल 19 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के रानी बाजार में स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को श्रीराम जानकी धर्मादा समिति, मारवाड़ी युवा मंच और देवीपाटन महिला शाखा की ओर से निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि लोगों के सहयोग से 14 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह हिन्दू रीति रिवाज से कराए जाने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...