गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत प्रदेश के युवाओं, अभ्यर्थियों एवं श्रमिकों को विदेशों में रोजगार देने के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार महाकुम्भ वर्ष 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय गोरखपुर में सकुशल संपंन होगा। रोजगार महाकुम्भ में यूएई एवं ओमान के लिये विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। इनमें कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, सुपरवाईजर रिंगिंग, मोबाइल पंप आपरेटर, ट्रांजिट मिक्चर ड्राईवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राईवर, हैवी बस चालक, शटरिंग कारपेन्टर तथा कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे पद शमिल है। इसमें कुल 10655 पदों पर चयन की प्रक्रिया की जायेगी। इन पदों पर मासिक वेतन सीमा 24,000 से 1,20,769 रुपये तक निर्धारित की गयी है। रोजगार संगम प...