कौशाम्बी, मार्च 11 -- ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार की रात 14 ओवरलोड वाहनों को पकड़कर सीज किया गया। कोखराज, पिपरी, सैनी व मंझनपुर में अभियान के तहत कार्रवाई की गई। महाकुम्भ समाप्त होते ही खदानों से बालू की निकासी तेज हो गई है। इसी के साथ ओवरलोड वाहनों का संचालन भी बढ़ गया है। ओवरलोड वाहनों की लगातार शिकायत मिलने पर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्रवाई करने का निर्देश अफसरों को दिया। सोमवार की रात पीटीओ ने तीन, एआरटीओ ने पांच और खनन अधिकारी ने छह वाहनों को सीज किया। अफसरों की इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहनों के संचालकों की नींद उड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...