हल्द्वानी, मार्च 3 -- हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता बिना सत्यापन शहर में चल रहे ई-रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस, वाहन के दस्तावेज भी नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर 14 ई-रिक्शा और ऑटो सीज किए हैं। जबकि 36 वाहनों का चालान काटा है। परिवहन विभाग ने फरवरी के अंतिम हफ्ते में शहर में चल रहे ई-रिक्शा मालिक-चालकों को सत्यापन का दूसरी बार मौका दिया था। इस दौरान करीब 1299 ई-रिक्शा मालिक-चालकों ने सत्यापन कराया था। सोमवार से परिवहन विभाग ने शहर में संचालित हो रहे ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ अभियान शुरू किया है। नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड पर आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने चेकिंग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...