बगहा, सितम्बर 30 -- मझौलिया ।सप्तमी तिथि को माता के डोली यात्रा के दौरान एक स्कूटर से लगे धक्का से एक लड़की घायल हो गयी।नतीजतन स्कूटर चालक की लोगों ने पिटायी कर दी।बाद में स्कूटर चालक के समर्थकों ने हमलावरों को चुन चुन कर पीटा।डोली यात्रा के दौरान अफरा तफरी का मघटना अहवर वार्ड 11की है।मामले को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज राम ने मझौलिया थाना में 14 उपद्रवी युवकों के खिलाफ एफआईआर किया।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मंगलवार के दिन दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।एसएचओ ने बताया कि जेल भेजे गये युवकों में अमेरिका मांझी और सुरेश मांझी का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...