पटना, दिसम्बर 5 -- बिहार कैडर के 14 आईएएस मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित प्रवेशकालीन प्रशिक्षण में भाग लेने जाएंगे। दो फरवरी से 13 मार्च 2026 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दी है। प्रशिक्षण के लिए चयनित आईएएस में जमुई डीएम नवीन, भवन निर्माण विभाग के अपर सचिव विनय कुमार, सहकारिता के अपर सचिव अभय कुमार सिंह, सूचना जनसंपर्क के अपर सचिव राजीव कुमार सिंह, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अपर सचिव अमित कुमार, सामान्य प्रशासन के प्रशासनिक पदाधिकारी राशिद कलीम अंसारी शामिल हैं। इसके अलावा बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के एमडी मो. मुमताज आलम, मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव राजेश परिमल, बिहार राज्य खाद्यान्न भंडारण निगम के जीएम राजमोहन झा, पटना के बंदोबस्त...