मथुरा, अक्टूबर 10 -- किसानों द्वारा डीएपी खाद को लेकर हंगामा करने के बाद मांट राजा सहकारी गोदाम का ताला बंद कर सभी कर्मचारी भाग गए। दो दिन पहले मांट राजा सहकारी समिति को 400 बोरा डीएपी आवंटित हुआ था। समिति कर्मचारियों ने गुरुवार को इसे बांटने की बात कही थी, परंतु सहकारी समिति गोदाम का ताला खुलने से पहले ही सैकड़ों की तादाद में किसान गोदाम पर पहुंच गए और खाद के लिए हंगामा करने लगे, लेकिन सहकारी गोदाम के कर्मचारी पॉश मशीन खराब होने का बहाना लेकर वहां से चले गए। इसके चलते किसान एक बार फिर समिति कर्मचारियों और सरकार की व्यवस्था को कोसते हुए अपने घरों को चले गए। भीड़ में खड़े किसानों ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली किसान अपने प्रभाव का प्रयोग कर जरूरत से ज्यादा खाद के बोरा ले जा रहे हैं। समिति कर्मचारी इन प्रभावशाली लोगों को बड़ी आसानी से खाद उपलब्ध क...