बक्सर, अगस्त 14 -- पेज चार के लिए ----- बोले भुवन कांग्रेसी नेताओं की हठधर्मिता ने देश को टुकड़ों में विभाजित कर दिया त्रासदी के जिम्मेदार कांग्रेस के लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता बक्सर, हमारे संवाददाता। 14 अगस्त 1947 की तारीख को त्रासदी के रूप में माना जाता है। इस भयावह स्थिति को देखते हुए भाजपा इसे विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में लेती है। इसी क्रम में अहिरौली स्थिति भाजपा जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व संचालन सतीष दुबे ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को बताया की स्वतंत्रता से एक दिन पूर्व 14 अगस्त 1947 को भारतीय राजनीति कांग्रेस के कुछ गद्दारों ने संकीर्ण मजहबी कट्टरता और नफरत की नीति अपनायी थी। भारत माता को बांटने का षड्यंत्र रचा था। जिसकी प...