रामपुर, अगस्त 3 -- पीएम फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ा दी गई है। अब किसान 14 अगस्त तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि खरीफ मौसम 2025 के लिए धान की फसल के लिए बीमित धनराशि अंकन 86000 रुपये प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष दो प्रतिशत कृषक अंश प्रीमियम धनराशि अंकन 1720 रुपये, उड़द की फसल के लिए बीमित धनराशि अंकन 59300 रुपये प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष दो प्रतिशत कृषक अंश प्रीमियम धनराशि अंकन 1186 रुपये एवं बाजरा की फसल के लिए बीमित धनराशि अंकन 29700 रुपये प्रति हेक्टेयर के सापेक्ष दो प्रतिशत कृषक अंश प्रीमियम धनराशि अंकन 594 रुपये दर पर बीमा निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि, भू-स्खलन, जलभराव, बेमौसम/चकवाती वर्षा, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग व चक्रवात से फसलों में हुई क्षति, फसल कटाई उपर...