बरेली, अगस्त 4 -- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक के लिए विस्तारित की गई है। डीडी एग्रीकल्चर अभिनन्दन सिंह ने बताया कि बरेली में धान, बाजरा, उर्द, तिल आदि फसलें अधिसूचित हैं। किसानों को कुल बीमित राशि का दो प्रतिशत प्रीमियम देय है। किसानों से अपील की है कि वह 14 अगस्त अपनी फसलों का बीमा अवश्य करा लें। बताया कि ऐसे किसान जो केसीसी कार्डधारक हैं और केसीसी को समय से नवीनीकृत कराते हैं, संबंधित बैंक शाखा में पहुंचकर शाखा प्रबंधक के माध्यम से निर्धारित प्रीमियम दो प्रतिशत देकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...