बाराबंकी, जून 23 -- रामनगर। बुढ़वल चौराहा स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पर प्रखंड बैठक आयोजित की गई। जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि विहिप की युवा इकाई बजरंग दल है। सेवा सुरक्षा और संस्कार के ध्येय निष्ट भाव से बजरंग दल समाज में कार्य कर रहा है। विहिप जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाएगा। सभी कार्यकर्ता वृहद स्तर पर वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए। इसी के साथ सत्संग, बलोपासना, साप्ताहिक मिलन, संस्कार शाला, शक्ति साधना केंद्र के संचालन पर जोर देने का भी आह्वान किया। प्रखंड अध्यक्ष विनय मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...