मथुरा, नवम्बर 13 -- मथुरा। जिला बैडमिंटन क्लब द्वारा 14 वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 30 नवंबर तक स्थानीय एम्प्लाइज क्लब, मथुरा रिफाइनरी में किया जाएगा। इसके अंतर्गत 17 वर्ष से कम आयु वर्ग (लड़के और लड़कियां), 19 वर्ष से कम आयु वर्ग, खुला आयु वर्ग (महिला और पुरुष), 45 वर्ष से अधिक व 55 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरुषों के मुकाबले होंगे। इसकी तैयारी बैठक में क्लब के पदाधिकारियों ने मंथन किया। बैठक में क्लब अध्यक्ष इंजी. नीरज गंग, सचिव एनके अग्रवाल, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, सदस्य केजी यादव, विपिन यादव, शक्ति सिंह, सुरेश धीमान, मंगल असवाल आदि ने चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...