जहानाबाद, मई 14 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित मिडिल स्कूल परिसर में नियुक्ति पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी परीक्षा से पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र का वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र शर्मा ने किया । शिविर में कुल 179 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था लेकिन 139 शिक्षक पहुंचे। शिविर में पहुंचने वाले सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें 1 से 5 तक के 40 शिक्षक 6 से8 के 48 शिक्षक 9 टू 10 के 31 शिक्षक और प्लस टू के 20 शिक्षक शामिल हैं। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहां की शिक्षक की नौकरी सिर्फ नौकरी नहीं है एक बड़ी जिम्मेवारी है । आप लोगों पर देश का भविष्य निर्भर करता है। बच्चे शिक्षक को अपना आदर्श मानते हैं इसलिए आप लोग इमा...