मथुरा, दिसम्बर 12 -- मथुरा। परिषदीया छात्र छात्राओं की ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर बीएसए रतन कीर्ति ने सख्त रूख अपनाते हुए 1384 प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देशा जारी किए है। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं की डिजिटल उपस्थिति दर्ज करोन के आदेश पूर्व में दिए गए थे। 1539 विद्यालयों के प्रधानाचार्य में से केवल 155 ने ही छात्र-छात्राओं की उपस्थित दर्ज कराई है। शेष 1384 प्रधानाध्यापकों ने उपस्थित दर्ज कराने में कोई रूचि नहीं दिखाई। इस पर बेसिक शिक्षाधिकारी रतन कीर्ति ने सख्त रूख अपनाते हुए अग्रिम आदेश तक प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज प्राधानाध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। बलदेव, कोसीकलां, वृंदावन में केवल एक-एक प्रधानाध्यापक ने ही छ...